Loading

सम्मान : ईको कैब राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित

Posted on 1st December 2011 in Dainik Bhaskar
ग्रेजुएट्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से शुरू किया गया इको कैब को राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। यह पुरस्कार एसोसिएशन के सचिव नवदीप असीजा, नगर कौंसिल अध्यक्ष अनिल सेठी व डीसी डॉ. बसंत गर्ग को 6 दिसंबर को दिल्ली के मानिक शाह भवन में केंद्रीय अर्बन डेवलपमेंट मंत्री कमल नाथ द्वारा दिया जाएगा। विभाग द्वारा पर्यावरण शुद्धता में उल्लेखनीय प्रयास करने के लिये करवाए गये नॉन मोटर ट्रांसपोर्ट व मोटर ट्रांसपोर्ट मुकाबलों में कम वजन वाली इको कैब रिक्शा को भारत में सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया है, जबकि दिल्ली की मैट्रो इससे पीछे रही। बता दें कि ग्रेजुएट वेलफेयर एसोसिएशन ने जिला प्रशासन व नगर परिषद के सहयोग से सर्वप्रथम फाजिल्का में हल्के वजन की इको कैब रिक्शा को लांच किया था। 
एसोसिएशन ने नगर परिषद अध्यक्ष अनिल सेठी के सहयोग से इको कैब के चालकों की सुविधा के लिए नगर में कई स्थानों पर रिक्शा स्टैंड बनवाए, इन रिक्शा चालकों को मोबाइल, बीमा सुविधा उपलब्ध करवाई गई।
इस कार्य में जिला प्रशासन का जहां भारी सहयोग रहा वहीं जिला उपायुक्त डॉ. बसंत गर्ग ने इसमें विशेष दिलचस्पी दिखाई। 
नेशनल अवार्ड की जानकारी मिलने पर इको कैब सदस्यों और रिक्शा चालकों ने मुख्य बस स्टैंड पर लड्डू बांटकर भंगड़ा डाला। यूनियन के प्रधान हंसा सिंह, उपप्रधान मनजिंद्र सिंह, सचिव राज कुमार आदि उपस्थित थे। (लछमण दोस्त)
http://www.bhaskar.com/article/PUN-OTH-1640218-2608445.html


News Sections

•  Amritsar
•  Chandigarh
•  Delhi
•  Fazilka
•  Haryana
•  Patiala
•  Punjab
Project Love Fazilka Initiative